Viral Newsब्रेकिंग न्यूज़

10 ऐसे लोग जिन्होंने टैटू बनवाने की सारी हदें पार कर दी | देखिए video – Akashera

Rate this post

10 ऐसे लोग जिन्होंने टैटू बनवाने की सारी हदें पार

टैटू बनवाना आजकल ट्रेंड में है. हर कोई टैटू बनवा लेता है. लेकिन दुनियाभर में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने अपनी बॉडी के ज्यादातर हिस्सों पर टैटू बनवाया है. यही नहीं, लोग पूरे चेहरे पर भी टैटू बनवा लेते हैं. इन्हें देखकर कुछ लोग कहते हैं कि ये पागलपन है, मगर उनके पास ऐसा करने की ठोस वजह है. आइए आज हम आपको ऐसे ही 10 लोगों के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने चेहरे पर टैटू बनवाए हैं.

कनाडा के मॉट्रियल शहर में रहने वाले रिक को टैटू बनवाने का ऑब्सेशन था. टैटू बनवाने के लिए वो हर छोटी-मोटी नौकरी करने के लिए तैयार थे. जेनेस्ट को लेडी गागा के स्टाइलिस्ट ने खोजा और 2011 में लेडी गागा के बॉर्न दिस वे गाने में उन्हें काम करने का मौका मिला. तब से मॉडलिंग की दुनिया में रिक की डिमांड बढ़ गई है.

24 साल के कनाडा में रहने वाले मॉडल विन लॉस को फेमस होने की धुन सवार थी. वो कैसे भी कर के दुनिया के सबसे पॉपुलर व्यक्ति बनना चाहते थे. इस वजह से उन्होंने टैटू बनवाना शुरू किया और चेहरे पर अजीबोगरीब शब्द लिखवा लिए. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब 100 साल बाद लोग मुझे देखें तो समझ जाएं कि 2010 के वक्त में पॉप कल्चर कैसा होता है.खामप्रासॉन्ग थम्मावॉन्ग नाम के अपराधी को कैलिफॉर्नियाके फ्रेस्नो में पकड़ा गया था. उसके पास के बंदूकें और नशीले पदार्थ बरामद हुए थे. इस अपराधी को उसके पूरे चेहरे बने टैटू से पहचान मिली थी.

अमेरिका के ह्यूस्टन के रहने वाले क्रिस्टियन सेक्रिस्ट ने अपने बाएं गाल पर एक बच्चे का टैटू बनवाने का निर्णय लिया. दरअसल ये बच्चा उसका बेटा था जिसकी मौत हो गई थी. बच्चे को श्रद्धांजलि देने के लिए उसने ये टैटू बनवाया. लोगों ने उसकी आलोचना भी की मगर उसे किसी की बात का फर्क नहीं पड़ा.व्लादिमीर फ्रैंस दुनिया के सबसे फैमस टैटू बनवाने वाले व्यक्ति हैं. 56 साल के इस व्यक्ति के पास लॉ डिग्री है. इसने चेक गणराज्य के राष्ट्रपति चुनाव को लड़ने का निर्णय लिया. पेंटर, ओपेरा कंपोजर, ड्रामा प्रोफेसर आदि जैसे कार्यों में कुशल व्लादिमीर ने चुनाव के दौरान कहा था कि राष्ट्रपति का चुनाव कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है. उन्होंने कहा था कि उनका टैटू उनकी कमजोरी नहीं ताकत है.

Read Also-

Gold-Silver Rate: Gold-Silver की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए आज का भाव
शिल्पी राज का वायरल विडियो Active link देखे यहाँ
सीमेंट और लोहे के दाम में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आपके राज्य के आज के रेट
Top Web Series: स्नेहा पॉल ने फिर पार कर दीं सारी हदें, कमरे की कुंडी लगा कर देखें ये वेब सीरीज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button