United States Of America ( USA ) में Precident Elections 2020 कैसे होते हैं.
Trump Vs Biden |
आज हम इसकी सही और सटीक जानकारी आपको इस लेख में देंगे।
2020 में America में Precident Election होने वालें है, अमेरिका में मुख्य तौर पर दो पार्टी राष्ट्रपति Election में रहतीं हैं, एक है Republican Party जो कि अभी अमेरिका में सत्ता में है और Donald Trump Precident है America के Republican Party के Candidate भी Trump है वो दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में लड़ रहे हैं और दूसरी मुख्य पार्टी Democrats है, उनके राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार Joe Biden है।
ये 2020 American President Election Trump vs Biden होने वाला है ।
America में हर 4 साल में चुनाव होते हैं, ऐसे में Election Results के लिए लोगों के मन में काफी उत्सुकता रहती है।
What Is The Eligibility for US President Election
- American Constitution के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव लडने वाले व्यक्ति की उम्र 35 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- वह उम्मीदवार अमेरिका में पैदा हुआ होना चाहिए।
- वह व्यक्ति के अमेरिका में कम से कम 14 साल बिताने चाहिए।
- अमेरिका में अबतक कोई भी Non Christian Precident नहीं बना है और न ही कोई महिला राष्ट्रपति बनी है।
- बराक ओबामा इकलौते Black American President थे।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हमेशा नवंबर महीने के पहले सोमवार के बाद के मंगलवार को होता है, पर इस साल यह चुनाव 3rd November को है।
Political Parties In United States Election
ज्यादातर American Voters दो ही पार्टी को मुख्य पार्टी मानते हैं, Democrats and Republican.
America में कुछ बुद्धिजीवी लोग रिपब्लिकन पार्टी को उनके Pet name GOP ( Grand Old Party ) के नाम से भी जानते हैं, Libertian Party कभी कभी तीसरा उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरती है, तो Green Party & Independent Party एकाद बार अपना उम्मीदवार चुनाव में उतारते हैं।
उम्मीदवार कैसे जीतता हैं American President Poll
- Democratic & Republican पार्टी ने चुनें हुए उम्मीदवार November 2020 Election में शामिल होते हैं, अमेरिका में सभी राज्यों को उनकी जनसंख्या के हिसाब से कुछ ‘ Electroral College Votes ‘ दिए गए हैं, अभी अमेरिका में 50 राज्य है।
- Popular Votes यानी उस उम्मीदवार को मिले कुल वोट, इससे उम्मीदवार के Precident Poll चुनाव नहीं जीत सकता, वह Electroral Votes से साबित होता है कि किसने राष्ट्रपति चुनाव जीता है, जिसको ज्यादा इलेक्टोरल वोट्स मिलें हैं,वह अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतता है।
- अगर कोई अमेरिकी नागरिक किसी उम्मीदवार को चुनाव में वोट देता है तो वह राष्ट्रीय स्तर के चुनाव के लिए नहीं राज्य स्तरीय चुनाव के लिए Vote देता है।
- किसी भी American State में जिस उम्मीदवार को सबसे ज्यादा Votes मिलते हैं, उस उम्मीदवार को उस राज्य के Electroral Votes उसके खाते में जमा होते हैं।
- अमेरिका में 538 Seats में से जो पार्टी 270 Seats पर जीतती है वह White House Win होती है।
American Election Polls में कौन और कैसे मतदान कर सकते हैं
अगर आप अमेरिकी नागरिक है और आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है तो आप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डाल सकते हैं।
अमेरिका के बहुत से राज्यों में वोट डालने से पहले आपसे आपका Identity Card मांग जाता है।
कब आता है US President Election Result
America Precident Poll में वोट गिनने में काफी दिनों का समय लगता है, कभी कभी इलेक्शन रिजल्ट के दूसरे दिन वोट की संख्या का पता चलता है।
इस साल काफी मात्रा में Postal Ballet’s Votes के कार Votes की गिनती के लिए एक हफ्ता भी लग सकता है, ऐसे वहां के Election Officers का कहना है।
कब होगा Presidential inauguration 2021
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद जीता हुआ उम्मीदवार 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद कि शपथ ग्रहण करता है, इसको Presidential inauguration कहते हैं।