Urfi Javed Bold Photos : ना कपड़े, ना फूल! इस बार हाथ से ही उर्फी जावेद ने ढका बदन

Latest News, Photos and videos of Urfi Javed

उर्फी ने गुलाब के फूलों से अपने शरीर को कवर किया था। मगर अब जो फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उनको देखकर तो आपकी भी आखें खुली की खुली रह जाएंगी। इस बार उर्फी जावेद (Urfi Javed) के शरीर पर न तो ब्रा है और न ही कोई टॉप।
इंस्टाग्राम पर उर्फी की दो तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें उर्फी ने येलो कलर की बोल्ड ब्रा पहनी है और दूसरी तरफ कोई कपड़ा नहीं है और उर्फी ने अपने बदन को हाथ से छिपाया है। उर्फी की ये फोटोज उनके फैन क्लब में खूब देखी जा रही हैं। सभी को उर्फी का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

साल 2016 में उर्फी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा। वो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ शो में अवनी पंत के किरदार में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने ‘चंद्र नंदिनी’ ‘मेरी दुर्गा’ में जैसे शो में काम किया है। उर्फी जावेद बीते साल बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में नजर आई थीं।